Birthday Stars : सुनिधि 4 साल की उम्र से बहा रहीं सुर-सरिता, मोहनीश को सलमान के साथ ने दी खास पहचान!

By: RajeshM Sat, 14 Aug 2021 6:50:43

Birthday Stars : सुनिधि 4 साल की उम्र से बहा रहीं सुर-सरिता, मोहनीश को सलमान के साथ ने दी खास पहचान!

बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान शनिवार को 38 साल की हो गई हैं। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं। हालांकि सुनिधि इन दिनों ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। सुनिधि ने एक से बढ़कर एक कई गाने गाए हैं। वे अब तक तीन हजार से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं। सुनिधि का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ था। पूत के लक्षण पालड़े में ही दिख जाते हैं, कुछ ऐसा ही हुआ सुनिधि के साथ। उनके पिता ने बचपन में ही उनकी प्रतिभा पहचान ली। वे 4 साल की उम्र में लोकल गैदरिंग और मंदिरों में गाना गाने लगीं। सुनिधि को 1996 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट म्यूजिक रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ जीतने से जबरदस्त लोकप्रियता मिली।


‘मस्त’ के इस गाने ने सुनिधि के लिए खोले रास्ते, मिले अवार्ड

सुनिधि की आवाज को म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव ने सुना और साल 1996 में आई फिल्म 'शस्त्र' में गाना 'लड़की दीवानी देखो' गाने का मौका दिया। उन्हें असली सफलता 1999 में आई फिल्म 'मस्त' के गाने 'रुकी रुकी सी जिंदगी' से मिली। इस गाने के लिए सुनिधि को 2 फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। साल 2000 में सुनिधि ने फिल्म फिजा के लिए गाना महबूब मेरे... गाया। सुष्मिता सेन पर फिल्माए इस गाने को सुनिधि ने केवल 15 मिनट में पूरा कर दिया था। सुनिधि ने हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, नेपाली और उर्दू में भी अपनी गायिकी की छाप छोड़ी।


एक साल ही चली थी सुनिधि की पहली शादी, 2012 में हितेश से की दूसरी शादी

सुनिधि ने पहली शादी साल 2002 में 18 साल की उम्र में कोरियोग्राफर बॉबी खान से की थी। हालांकि ये सालभर बाद ही टूट गई। रिपोर्टों के अनुसार सुनिधि ने शादी परिवार के खिलाफ जाकर की थी। हालांकि एक इंटरव्यू में सुनिधि ने बताया था कि वे बॉबी के साथ बहुत खुश थीं। उन्होंने तलाक का खुलासा नहीं किया। पहली शादी टूटने के करीब 9 साल बाद 24 अप्रैल 2012 को सुनिधि ने दूसरी शादी म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से की।

एक जनवरी 2018 को सुनिधि ने पहले बेटे को जन्म दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनिधि की नेट वर्थ 76.67 करोड़ के आस-पास है। सुनिधि की फीस की बात करें तो वे 9-11 लाख रुपए प्रति गाना चार्ज करती हैं। वे कई अवार्ड शो और रियलिटी शो में बतौर जज भी काम कर चुकी हैं।


60 साल के हुए मोहनीश बहल, कुछ समय से हैं बड़े पर्दे से दूर

अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में बसने वाले मोहनीश बहल का आज शनिवार (14 अगस्त) को 60वां जन्मदिन है। उन्होंने 90 के दशक में काफी लोकप्रियता हासिल की। दिवंगत एक्ट्रेस नूतन के बेटे मोहनीश को सलमान खान के साथ की गई फिल्मों ने खास पहचान दिलाई। मोहनीश-सलमान की जोड़ी को मैंने प्यार किया, हम आपके हैं और हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में खूब प्यार मिला।

मोहनीश पिछले कुछ सालों से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं स्क्रीन से दूर होने की योजना नहीं बना रहा हूं, लेकिन इंडस्ट्री मुझे इससे दूर ले जा रही है। मुझे कोई अच्छा काम नहीं मिल रहा है जिसमें मैं काम कर सकूं। यूं तो मोहनीश ने हर तरह का रोल निभाया है, लेकिन नेगेटिव शेड में ज्यादा नोटिस किए गए। मोहनीश टीवी पर 'सावधान इंडिया' शो को भी होस्ट कर चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# सुर्खियों में आई फेमस डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी की यह साड़ी, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

# टेलरबर्ड् के घोसला बनाने का यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर लगा रहा आग, देखें यहां

# बेटी के स्कूल का सामान खरीदते हुए चमकी पिता की किस्मत, बना करोड़पति

# पंजाब : झगड़े के दौरान गुस्से में आकर पति ने गला दबा कर डाली पत्नी की हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com